Merry Christmas Lyrics in Hindi – Varun Grover

 Merry Christmas Lyrics in Hindi – Varun Grover




मन में फूटा रम केक सा
हर कोई लगता नेक सा
दिन बड़ा ये ख़ास है
प्यार आस पास है
छाया है जादू एक सा

चेरी और शैरी का समाँ
रेहमत बरसाता आस्माँ
सात रंग शाम के 
नाचें हाथ थाम के
बातें भी बन जाएँ दुआ

आ झूमें और डोलें
हम तुम हौले हौले 
आ दिल का दरवाज़ा 
बिन चाबी के खोलें 

तेरी मेरी मैरी क्रिसमस 
तेरी मेरी मैरी क्रिसमस 

बस ये ख़ुमार 
मुझपे थोड़ा सा थोड़ा सा थोड़ा सा 
आने दे 


बस एक बार
मुझे गहरे समंदर में गुम हो जाने दे
 
ओ बस ये ख़ुमार 
मुझपे थोड़ा सा थोड़ा सा थोड़ा सा
आने दे 

बस एक बार 
मुझे गहरे समंदर में गुम हो जाने दे

रौशन तारों की रात है
हम दिल हारों की रात है 
प्यार है जूनून है 
और इक सुकून है 
सब रस्ते आते हैं यहाँ 

आ झूमें और डोलें 
हम तुम हौले-हौले 
आ दिल का दरवाज़ा 
बिन चाबी के खोलें 

तेरी मेरी मैरी क्रिसमस
तेरी मेरी मैरी क्रिसमस...



Comments

Popular posts from this blog

Sunrise Lyrics in Hindi – Guru Randhawa

O Maahi Lyrics – Dunki | Arijit

बड़ी राजनीतिक क्रिसिस! नीतीश कुमार का इस्तीफा, 5 बजे होगी नई सरकार की शपथ - ताजगी से भरा हर अपडेट!"